आवास निर्माण में सिक्युरिटी मनी के नाम पर पैसा लेने का आरोप
चैनपुर(पलामू): चैनपुर थाना क्षेत्र के अकड़ाही रोड हरभोंगा गांव के मिथिलेश शर्मा ने स्वयं सेवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.आरोप लगाया है कि झरीवा पंचायत के स्वयं सेवक महेंद्र शर्मा अवैध तरीके से पैसे की वसूली कर रहे हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना एवं अबुआ आवास योजना के लाभुकों से किश्तवार पैसा लिया जा रहा है. मिथिलेश शर्मा ने प्राथमिकी में कहा है कि उनकी पत्नी ममता शर्मा के नाम पर अबुआ आवास स्वीकृत हुआ है. सिक्युरिटी मनी के नाम पर स्वयं सेवक महेंद्र शर्मा ने 25 हजार रुपये की मांग की थी. आठ अप्रैल 2024 को पहली किस्त के रूप में उसे पांच हजार रुपये दिया गया. बाद में पता चला कि आवास निर्माण के लिए किसी तरह की सिक्युरिटी मनी जमा नहीं कराया जाता है. ठगी का एहसास होने पर मिथिलेश ने महेंद्र शर्मा से पैसा वापस करने को कहा. उसने जल्द ही पैसा देने की बात कही थी. लेकिन अब तक पैसा वापस नहीं दिया.मिथिलेश शर्मा ने बताया कि इसकी जानकारी डीडीसी एवं चैनपुर बीडीओ को लिखित रूप में दी गयी है. लेकिन अभी तक प्रशासनिक कार्रवाई नहीं हुई. विवश होकर प्राथमिकी दर्ज करायी. थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है.