लातेहार: एसडीपीओ अरविंद कुमार के नेतृत्व में लातेहार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस संबंध में रविवार को लातेहार के एसडीपीओ अरविंद कुमार ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर बताया कि एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि चंदवा थाना क्षेत्र के कुजरी मुषाढ़ नाला के पास टैंकर से दूध चोरी किया जा रहा है। साथ ही चोरी के दूध में पानी मिलाकर अन्यत्र स्थानों पर बेचने का कार्य चल रहा है। जिसके बाद एसपी के निर्देश पर और इसके सत्यापन के लिए मेरे नेतृत्व में गश्ती दल एवं सशस्त्र बल के साथ छापामारी किया गया। छापामारी दल द्वारा घटनास्थल से एक दूध लदा टैंकर, पिकअप वाहन एवं सिंटेक्स में दूध लगभग 500 लीटर दूध एवं अन्य छोटे-छोटे केन में 70-80 लीटर दूध बरामद किया गया।साथ ही इस कारोबार में संलिप्त हरमनप्रीत सिंह जिला अमृतसर पंजाब, विशाल कुमार सिंह थाना चंदवा जिला लातेहार, एवं मिथलेश यादव थाना जिला लातेहार झारखंड को गिरफ्तार किया गया। एसडीपीओ अरविन्द कुमार ने पत्रकारों को जानकारी दी की आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया है।यह चियांकी स्थित मेधा डेयरी से टैंकर में दूध भरते और फिर चंदवा थाना क्षेत्र में कटिंग कर टैंकर से दूध निकाल लेते फिर टैंकर में भरे दूध में पानी मिला देते थे। इसके बाद वह दूध को होटलों में सस्ते दामों पर बेच देते थे।