रांची । शहर की सफाई व्यवस्था में लगे नगर निगम के 2300 सफाईकर्मी सोमवार से हड़ताल पर जायेंगे. इस संबंध में शनिवार को रांची नगर निगम सफाई मजदूर संघ की बैठक नागाबाबा खटाल मार्केट में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष दयानंद यादव ने कहा कि पिछले कई वर्षों से हम मजदूर व सुपरवाइजर सफाई के कार्य में लगे हुए हैं. लेकिन, हमारे भविष्य को लेकर कोई गंभीर नहीं है. इसे देखते हुए दो सितंबर से सभी मजदूर व सुपरवाइजर हड़ताल पर रहेंगे। दयानंद यादव ने कहा कि जिन कर्मियों ने भी 10 साल तक का कार्यकाल पूरा कर लिया है, उन्हें एकमुश्त नियमित किया जाये. सुपरवाइजर, जोनल सुपरवाइजर, ट्रांसपोर्ट सुपरवाइजर व कार्यालय सहायक के वेतन में तत्काल प्रभाव से 30 प्रतिशत की वृद्धि की जाये. क्योंकि, इतना वेतन बहुत कम है. 10 वर्ष या उससे अधिक समय तक निगम में कार्यरत कर्मियों की सूची नगर विकास विभाग को भेजी जाये. परिवहन भत्ता सुपरवाइजर को सिर्फ एक हजार मिलता है. इसे बढ़ाकर 3000 किया जाये. इसके अलावा समान कार्य का समान वेतन दिया जाये।