रांची: पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने झामुमो से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा,आज झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्राथमिक सदस्यता एवं सभी पदों से त्याग-पत्र दिया. झारखंड के आदिवासियों, मूलवासियों, दलितों, पिछड़ों एवं आम लोगों के मुद्दों को लेकर हमारा संघर्ष जारी रहेगा. श्री सोरेन नयी दिल्ली से बुधवार को रांची लौटे। रांची एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि वे 30 अगस्त को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। रांची एयरपोर्ट पर चम्पाई सोरेन का स्वागत करने के लिए कोल्हान के इलाके से सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे हुए थे।सरायकेला से छह बार के विधायक चम्पाई सोरेन 30 अगस्त को रांची में कमल का दामन थामेंगे। चम्पाई सोरेन का कहना है कि आदिवासी अस्मिता और उनके अस्तित्व को बचाने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में आस्था जतायी है.
चंपाई सोरेन की जासूसी कराई जा रही थी : हिमंता बिस्वा सरमा
रांचीः असम के सीएम सह झारखंड भाजपा के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने असम में प्रेस कांफ्रेस के दौरान कहा कि झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन की जासूसी कराई जा रही थी. यह काम झारखंड स्पेशल ब्रांच के दो सब इंस्पेक्टर कर रहे थे. दोनों को फिलहाल दिल्ली पुलिस ने कस्टडी में रखा है. पूछताछ में दोनों ने आईजी प्रभात कुमार का नाम लिया. उनके कहने पर ही दोनों सब इंस्पेक्टर जासूसी कर रहे थे.