September 27, 2024

रांची। अमोल विनुकान्त होमकर, पुलिस महानिरीक्षक अभियान की अध्यक्षता में राज्य के वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची, धनबाद तथा पुलिस अधीक्षक जमशेदपुर, रामगढ़, हजारीबाग, बोकारो, लातेहार, चतरा के साथ राज्य में सक्रिय संगठित अपराधियो की गिरोह पर नियंत्रण के लिए रणनीति तैयार करने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक बैठक आयोजित की गई।इस बैठक में पुलिस महानिरीक्षक, अभियान झारखण्ड के द्वारा अपराध नियंत्रण हेतु संगठित आपराधिक गिरोहों के सरगना एवं उसमें शामिल सदस्यों को चिन्हित करते हुये सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। जमानत पर छूटे अपराधियों के वर्तमान गतिविधि पर लगातार निगरानी रखते हुये सीसीए के प्रावधानों के तहत कार्रवाई करने पर बल दिया। संगठित आपराधिक गिरोह के फरार सदस्यों को हर हाल में गिरफ्तारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया। अंतरजिला / अंतर्राज्यीय आपराधिक गिरोह के सदस्यों पर नकेल कसने के लिये निर्देशित करते हुये जिला में सक्रिय अपराधियों की टीम गठित कर उसे अविलम्ब गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने सक्रिय अपराध कर्मियों के विरुद्ध सीसीए के तहत किस जिले से कितने प्रस्ताव भेजे गये, कितने अप्रूव हुए एवं कितने पेंडिंग हैं की जानकारी ली। वैसे अपराधी जो बार-बार अपराध करते हैं उसे चिन्हित करते हुये उनपर विधिसम्मत कठोर कार्रवाई करने पर जोर दिया गया। आरोपित अपराध कर्मियों का दागी पंजी में नाम दर्ज कर उनपर लगातार निगरानी रखने का निर्देश दिया।उन्होंने संगठित आपराधिक गिरोहों पर लगाम लगाने के लिए संबंधित जिलों के वरीय पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षकों को अपराध नियंत्रण हेतु उन गिरोहों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने, संगठित अपराधिक गिरोह के फिरार अपराधियों को हर हाल में गिरफ्तार कर अपराध पर लगाम लगाने सहित लंबित काण्डों का त्वरित गति से निष्पादन करने पर जोर दिया। संबंधित सभी जिलों में अपराधिक गिरोहों की तथा उसके सदस्यों की सूची तैयार कर फरार अपराधियों को यथाशीघ्र गिरफ्तार करने एवं जेल में बंद अपराधियों पर निगरानी रखने, ताकि उसके द्वारा जेल से मोबाईल द्वारा अपने आपराधिक गिरोह का संचालन नहीं किया जा सके। जेल से छूटे अपराधियों का बेल कैन्सिलेशन कराने तथा स्पीडी ट्रायल कर अपराधियों को सजा दिलाने एवं फिरार अपराधियों के विरूद्ध नियमानुसार कुर्की जब्ती की कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इस बैठक में पुलिस मुख्यालय सभागार से अमोल विनुकान्त होमकर, पुलिस महानिरीक्षक, अभियान रिषभ झा, पुलिस अधीक्षक, एटीएस तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची, धनबाद, तथा पुलिस अधीक्षक जमशेदपुर, रामगढ़, हजारीबाग, बोकारो, लातेहार, चतरा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *