रांची । झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन 30 अगस्त, 2024 दिन शुक्रवार को बीजेपी में शामिल होने के लिए तैयार हैं. यह कदम कई हफ्तों की अटकलों और उड़ती अफवाहों के बाद आया है, जो चंपई सोरेन की तरफ से झामुमो नेतृत्व पर दुर्व्यवहार के सार्वजनिक आरोपों और अपनी राजनीतिक यात्रा जारी रखने के लिए वैकल्पिक राजनीतिक विकल्प तलाशने के संकेतों से आधार पर है।दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री व बीजेपी के दिग्गज नेता अमित शाह से मुलाकात के बाद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. झारखंड के पूर्व सीएम चंपई सोरेन अब जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा घेरे में रहेंगे. दिल्ली से रांची पहुंचते ही जेड प्लस की सुरक्षा उन्हें मिल जाएगी।