November 24, 2024

एक बाईक व एक मैजिक वैन के साथ दो मोबाईल फ़ोन जब्त

@BANTY KUMAR

कुन्दा(चतरा):- कुंदा थाना पुलिस ने अफीम तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है।पुलिस ने मैजिक वाहन व मोटरसाईकिल से लगभग 176.5 किलोग्राम डोडा बरामद किया है।वही पुलिस ने तस्करों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।सिमरिया एसडीपीओ अजय केसरी ने बताया की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की मैजिक वाहन व मोटरसाईकिल वाहन से डोडा ले जाया जा रहा है सूचना के आलोक में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तस्करों को नवादा से शाहपुर जाने वाली सड़क के बीच बुनेलवा तरी के समीप से गिरफ्तार किया है।वही गिरफ्तार तस्कर कुंदा थाना क्षेत्र के नवादा गाँव निवासी सुखदेव गंझु पिता पुनाई गंझू बाइक(JH10AD9730)पर लदा दो बोरा डोडा 43 किलोग्राम व वशिष्ठनगर थाना क्षेत्र के कटैया गाँव निवासी महेंद्र शौण्डिक पिता रामदेव साव को मैजिक वैन(JH13H7693)पर 6 बोरा में वजन 133.5 किलोग्राम के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।वही इन दोनों तस्करों का मोबाईल फ़ोन भी जब्त कर लिया गया है।पुलिस ने उक्त दोनों तस्करों के खिलाफ कुन्दा थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत कांड संख्या 39/24 में मामला दर्ज करते हुए कारवाई शुरू कर दी है।वही इस कार्रवाई से सक्रिय अफीम तस्करों में हड़कंप मच गया है तो दूसरी ओर पुलिस ने तस्करी के रैकेट को तोड़ने के लिए लगातार अभियान चला रही है।थाना प्रभारी सनोज चौधरी ने कहा की तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी,तस्करों को किसी भी परिस्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।फिलहाल यह कार्रवाई कुंदा थाना पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है इससे तस्करी पर अंकुश लगाने में मदद मिल सकता है।छापामारी अभियान में श्रीकांत पांडे व जिला बल के जवान शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *