पिपरा पलामू – पिपरा प्रखंड क्षेत्र के मुख्य मार्ग सड़क की हालत इतनी ज्यादा जर्जर हो गई है कि लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है दुबटीया जपला मुख्य मार्ग पर प्रतिदिन क्रेशर प्लांट से निकलकर सैकड़ो की संख्या में भारी वाहन गुजरते हैं. लेकिन इस सड़क पर आम लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. गड्ढा में सड़क है कि सड़क में गड्ढा यह कह पाना मुश्किल है. इस गंभीर समस्या पर प्रखंड से लेकर विधानसभा एवं जिले के जनप्रतिनिधि मौन साधे हुए हैं. माननीय विधायक कमलेश कुमार सिंह एवं पलामू सांसद वीडी राम के द्वारा दर्जनों बार सड़क निर्माण हो जाएगा उसका आश्वासन दिया गया है. लेकिन आज तक निर्माण संबंधी कोई भी पलह इस सड़क पर दिखाई नहीं दिया. इस प्रखंड के निवासी काफी बेबस एवं लाचार महसूस कर रहे हैं. लोगों में सड़क एवं अस्पताल की समस्याओं को लेकर मायूसी छा सा गया है. इन गंभीर समस्याओं के निदान के लिए कोई भी जनप्रतिनिधि आगे नहीं आ रहा है वही क्रेशर संचालक प्रिंस प्रताप सिंह के नेतृत्व अन्य क्रेशर संचालको के द्वारा सड़क के गड्ढा को लगातार भरने प्रयास किया जा रहा है. लेकिन एक बारिश के बाद स्थिति पुनः वही हो जाती है. क्रेशर संचालको का कहना है कि हम सभी व्यवसायी सरकार को चलान के माध्यम से एक मोटा कर देते है. सड़क की स्थिति इस प्रकार के होने से हम लोगों के व्यवसाय पर भी फर्क पड़ रहा है. इस प्रकार सड़क की स्थिति बनी रही तो हम लोगों का आने वाले दिनों में कारोबार ठप हो जाएगा. वहीं कुछ स्थानीय लोगों ने कहा कि सड़क पर दिन-रात भारी वाहन गुजरने से सड़क की स्थिति इस प्रकार की हुई है. जिस प्रकार के वाहन इस सड़क पर चलते हैं सड़क का निर्माण उस गुणवत्ता के अनुरूप हुआ था. लोगों का पैदल चलना भी सड़क पर मुश्किल हो गया है. आए दिन छोटी-मोटी दुर्घटनाएं सड़क के कारण घट रही हैं. जनप्रतिनिधि से अब क्या उम्मीद करें अब तो बस जिला प्रशासन का ही एकमात्र आसरा है. वहीं कुछ लोगों ने कहा कि रोड नहीं तो वोट नहीं यहां के लोग काफी दुखित हैं. शायद यह झारखंड का सबसे खराब सड़कों में से एक है.