श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में बड़ी घटना सामने आई है। यहां सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच जारी मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए हैं। वहीं तीन जवानों के घायल होने की खबर है। अधिकारियों ने बताया कि घायल जवानों को अस्पताल पहुंचाया गया है और आतंकवादियों के भागने के रास्तों को सील कर दिया गया है। अधिकारी ने बताया, इलाके में अभी तक गोलीबारी जारी है। जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को खत्म करने के लिए सुरक्षा बल आतंकवादियों, उनके समर्थकों और उन्हें पनाह देने वालों को निशाना बना रहे हैं। कोकरनाग के अहलान इलाके में एनकाउंटर
पुलिस ने बताया कि अनंतनाग जिले के कोकरनाग के अहलान इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस और सुरक्षा बलों की एक टीम ने एक विशेष इनपुट पर अहलान में घेराबंदी व तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इससे मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारी ने बताया, इलाके में अभी भी गोलीबारी जारी है। जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को खत्म करने के लिए सुरक्षा बल आतंकवादियों, उनके समर्थकों और उन्हें पनाह देने वालों को निशाना बना रहे हैं। कुलगाम में आईईडी बरामद
एक दिन पहले जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शुक्रवार को एक विस्फोटक आईईडी बरामद हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) को ‘प्रेशर कुकर’ में लगाकर दक्षिण कश्मीर जिले के बलासु परिगाम मार्ग पर रख दिया गया था। बम निरोधक दस्ते ने आईईडी को निष्क्रिय कर दिया। इससे किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।