September 28, 2024

मेदिनीनगर: पलामू पुलिस ने लूट की योजना बना रहे दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. दोनों अपराधियों के पास से एक पिस्तौल, पांच गोलियां और एक बाइक बरामद की गयी है. गिरफ्तार अपराधियों में जेजेएमपी का पूर्व एरिया कमांडर ललन भुइयां उर्फ अर्जुन जी उर्फ अर्जुन सिंह और वीरेंद्र भुइयां शामिल है. ललन भुइयां पलामू के सतबरवा के ढुलसुलमा का और वीरेंद्र भुइयां चैनपुर के चकरभोंगा का रहने वाला है. जेजेएमपी के पूर्व एरिया कमांडर ललन भुईयां के खिलाफ पलामू के पांकी, लातेहार के चैनपुर, रामगढ़, गारू और गढ़वा के डंडा में कई प्राथमिकी दर्ज हैं. पलामू एसपी रिष्मा रमेशन ने प्रेस कांफ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी.पलामू एसपी रिष्मा रमेशन ने बताया कि पुलिस ने छापेमारी कर पलामू में लूट की योजना बना रहे ललन और वीरेंद्र को गिरफ्तार किया है. ललन जेजेएमपी का पूर्व एरिया कमांडर रह चुका है. जेल से बाहर आने के बाद मोनू सोनी ने ललन और वीरेंद्र से संपर्क कर गुमला में सोना लूटने की योजना बनायी थी. ललन भुइयां और वीरेंद्र ने 25 जुलाई को गढ़वा के डंडा थाना क्षेत्र में एक स्वास्थ्यकर्मी को गोली मारकर उसकी बाइक लूट ली थी. इस लूट की बाइक का इस्तेमाल गुमला में सोना लूटने में किया जाना था. लेकिन बाइक रास्ते में खराब हो गयी थी. जिसकी वजह से लूट के लिए दूसरी बाइक का इस्तेमाल किया गया था. छापेमारी दल में सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद, चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा समेत कई पुलिस अधिकारी शामिल थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *