September 28, 2024

अवैध शराब के कारोबार से 6-7 गाडिया और बनवाया है आलीशान मकान 

बोकारो : हरला थाना कांड संख्या 78/24 शंकर रवानी हत्याकांड में गिरफ्तार विदेशी हथियार और हथियारों के जखीरा के साथ भारी मात्रा में कारतुस के साथ गिरफ्तार अपराधी बीरेन्द्र प्रसाद उर्फ बिरू के स्वीकृति बयान के आधार पर बोकारो एसपी के निर्देशानुसार पुलिस उपाधीक्षक नगर आलोक रंजन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित छापामारी दल के द्वारा अभियुक्त के निशानदेही पर सेक्टर 12 थाना अंतर्गत हनुमान नगर स्थित संजय सिंह, पिता-स्व० रामधारी सिंह सतनपुर  हनुमान नगर के गोदाम में छापामारी कर सुजुकी और चार पेटी अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया तथा शराब को विभिन्न राज्यो और शहरो में पहुंचाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली गाडियों को भी जप्त किया गया जिसमें जिसमें टोयोटा फॉर्चुनर तथा एक महिन्दा थार गाड़ी शामिल हैं। सेक्टर बारह थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में बताते हुए सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने कहा की अवैध शराब के कारोवार से ही इसके द्वारा काफी सम्पति अर्जित की गयी है शराब के पैसे से ही इन्होने 6-सात गाड़ियां खरीदी है तथा ग्राम सतनपुर में आलीशान मकान बनाया है अवैध शराब के खरीद ब्रिक्री की अर्जित आय से संगठित अपराध में सम्मिलित अपराधियों के रहने ,खाने ठहरने आदि की व्यवस्था करता था।

••जप्त सामान : चार पेटी अवैध विदेशी शराब,टोयोटा फॉर्चुनर गाडी सं०- जेएच जीरो वन एभी- डबल वन डबल वन,महिन्दा थार गाड़ी सं०- जेएच पंद्रह पी – जीरो एट नाइन सीक्स,सुजूकी अर्टिगा गाड़ी सं0- जेएचजीरो फाइब सी एच – एट वन जीरो वन को पुलिस ने जप्त किया।

••टीम में थे शामिल :  पु०नि० सुभाष चन्द्र सिंह थाना प्रभारी, सेक्टर 12 थाना,पु०नि० अनिल कच्छप, थाना प्रभारी, हरला थाना,पु०अ०नि० दिलिप टुडू, सेक्टर 12 थाना, पु०अ०नि० कृष्णा उराँव सेक्टर 12 थाना,पु०अ०नि० अमरजीत, हरला थाना, सुनील कुमार सिंह हरला थाना, आरक्षी देवेश कुमार शुक्ला, सेक्टर 12 थाना,आरक्षी मिथिलेश कुमार, सेक्टर 12 थाना,

 संजय कुमार, सेक्टर 12 थाना, आरक्षी नरेश मंडल हरला थाना, आरक्षी राजेश कुमार सिंह हरला थाना,गृहरक्षक चालक अजय कुमार यादव सेक्टर 12 थाना,गृहरक्षक चालक संजय सिंह सेक्टर 12 थाना आदी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *