November 24, 2024

रांची : गुरुवार को कार्मेल स्कूल सामलोंग में शिक्षको के लिए ’पर्यावरण संरक्षण’पर सेमीनार का आयोजन किया गया। डाॅ. सिस्टर डोरिस डी. सूजा (भूतपूर्व प्रधानाचार्या कार्मेल विमेंस काॅलेज पटना एवं पर्यावरण विद्) ने प्रकृति के रचयिता परम पिता ईष्वर को जीवन का एकमात्र स्रोत बताते हुए, आध्यात्मिकता से जुड़कर, अपने सकारात्मक एवं भावनात्मक विचारों एवं प्रयासों से पर्यावरण को बचाने और उससे प्यार करने पर विशेष जोर दिया और पर्यावरण संरक्षण की अपील की जिससे आने वाली पीढ़ियों के लिए हम प्रकृति प्रदत्त वस्तुओं को बचा सकें और उन्हे भी पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित कर सकें। सेमीनर के अंत में स्मृति चिह्न के रूप में उन्होंने उपस्थित सभी शिक्षको को आम पत्ती भेंट की।

Oplus_131072

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *