November 24, 2024

रांची। सदर थाना क्षेत्र के सुरेंद्रनाथ स्कूल के पास से कक्षा वन का एक बच्चा को दो व्यक्ति अपराह्न कर दिनदहाड़े कोकर इंडस्ट्रियल एरिया से कांटा टोली होते हुए लोवाडीह, सरला बिरला स्कूल की तरफ भाग गया। घटना करीब 2:30 बजे की थी , पुलिस को इसकी सूचना 3:00 बजे मिली । जैसे ही वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा को बच्चे की अपराह्न होने की सूचना मिली, रांची जिला के सभी बॉर्डर को सील करा दिया गया। मोटरसाइकिल चेकिंग अभियान लगाया गया। पुलिस ने बच्चे की मां से पूछताछ की तब पता चला महिला और उसके पति के बीच आपसी विवाद है और दोनों अलग-अलग रहते हैं। पुलिस कई लोगों पर संदेह होने लगी। बच्चे का पिता कुणाल चौधरी अपर बाजार में रहते हैं और इसकी पत्नी सदर थाना क्षेत्र के कोकर के आसपास रहती हैं । पुलिस को कई तरह के संदेह होने के बावजूद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपियों तक पहुंची और दो व्यक्ति को अलग-अलग जगहों गिरफ्तार किया और बच्च को सकुशल बरामद कर लिया गया। दोनों आरोपियों की पहचान आयुष और अनुज के रूप में हुई है। अनुज को रांची रेलवे स्टेशन के पास से और आयुष को हिनू के पास से गिरफ्तार किया गया। वहीं बच्चा को बिरसा चौक और हटिया के बीच के रास्ते से सकुशल बरामद किया गया। वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा और नगर पुलिस अधीक्षक राजकुमार मेहता ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि आयुष कुमार हटिया सिंह मोड का रहने वाला है और ये रैपीडो का काम करता है और इसी के माध्यम से बच्चे की मां से इसकी जान पहचान हुई थी। बच्चे की मां का अपने पति से विवाद चल रहा था इसलिए वह आयुष को और इसके साथी अनुज कुमार जो स्वेग्गी का काम करता है , उसको अपने पति कुणाल के साथ मारपीट करने की बात कही गई थी, जिसके लिए महिला ने इन दोनों को ₹50000 भी देने का वादा किया था , जो पैसा ये नहीं दे रही थी तब आयुष और अनुज उसके बेटे का अपहरण सुरेंद्रनाथ स्कूल के पास से कर लिया था। हेलमेट दोनों पहने हुए थे और बच्चे को भी हेलमेट पहनाकर मोटरसाइकिल से फरार हो गया था। महिला ने अपने बेटे को बचाने के लिए आरोपी को ₹50000 दे दी थी। पैसे जो है पुलिस ने दोनों के पास से बरामद भी किया है। होंडा शाइन मोटरसाइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर जेएच01सीडी 4027, तीन हेलमेट , फिरौती के रूप में वसूला गया 45000 रुपया , तीन पीस एंड्राइड मोबाइल बरामद किया है। इस अभियान में सदर डीएसपी संजीव बेसरा, रोशन कुमार सिंह प्रभारी मेसरा ओपी पुलिस अवर निरीक्षक, चंद्रशेखर कुमार सिंह , खेलगांव थाना प्रभारी , पुलिस अवर निरीक्षक दीपक राणा सदर थाना, पुअ निरीक्षक दीपक नारायण सिंह सदर थाना , पुलिस अवर निरीक्षक निर्भय कुमार सदर थाना पुलिस , पुअनि जमील अंसारी सदर थाना , पुलिस अवर निरीक्षक सन्नी कुमार गोंदा थाना, सहायक अवर निरीक्षक सत्येंद्र सिंह सदर थाना, वरीयर पुलिस अधीक्षक की तकनीकी शाखा टीम सहित कई पुलिस शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *