November 24, 2024

डायन कुप्रथा को खत्म करने में आप सभी का सहयोग अपेक्षित: डीसी

मेदिनीनगर : टाउन हॉल में बुधवार को समाज कल्याण विभाग की ओर से डायन कुप्रथा,नशा मुक्ति अभियान व स्तनपान सप्ताह विषयक पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिले के उपायुक्त शशि रंजन,उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद व जिला परिषद उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह,समाज कल्याण पदाधिकारी व जिला परिषद के अन्य सदस्यों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

डायन कुप्रथा व नशा अभिशाप,इसके खत्म करने में आप सभी का सहयोग अपेक्षित:उपायुक्त

जिले के उपायुक्त श्री रंजन ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि डायन कुप्रथा व नशा एक अभिशाप है और यह अभिशाप बगैर आपके सहयोग के खत्म नहीं किया जा सकता है।इसलिये यह ज़रूरी है कि इन दोनों कुरीतियों को समाप्त करने में प्रशासन का हर संभव मदद करें।उन्होंने कहा कि आज के इस आधुनिक युग में उपरोक्त दोनों कुरीतियों का कोई स्थान नहीं है।

ग्रामीण क्षेत्र से आप जुड़े हैं आपकी भूमिका अहम:डीडीसी

कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद ने कहा कि आज जिन तीन विषयों को लेकर कार्यशाला आयोजित की गयी है वे तीनों विषय महत्वपूर्ण है।उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद सभी मुखियाओं व सेविकाओं से कहा कि आप सभी ग्राउंड ज़ीरो पर कार्य करते हैं।ऐसे में इन कुरीतियों को रोकने में आप सबकी महत्वपूर्ण भूमिका है।उन्होंने कहा कि डायन कुप्रथा अधिकतर ग्रामीण क्षेत्र में होने वाली चीजें हैं।नशा को लेकर उन्होंने कहा कि नशा किसी भी रूप में सही नहीं है।इसी तरह सिविल सर्जन डॉ अनिल ने स्तनपान की महत्ता पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम में जिप उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह ने भी अपने विचार रखे।कार्यशाला में मासूम आर्ट ग्रुप के तरफ से नशा ही नाश है व डायन विषयक पर नाटक का आयोजन भी किया गया।कार्यक्रम के पश्चात सभी ने हस्ताक्षर बोर्ड पर साइन कर इन कुरीतियों को खत्म करने का संकल्प लिया।कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावे विभिन्न जिला परिषद सदस्य,मुखिया,सेविका समेत अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *