
वाशिंगटन: अमेरिका में इन दिनों चुनाव का माहौल है और राष्ट्रपति पद की दौड़ में आगे चल रहे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रैली में गोलियां चली हैं। इसमें ट्रंप घायल हो गए हैं। वह पेंसिल्वेनिया में रैली कर रहे थे, जब गोलियों की आवाज सुनाई दी। घटना के तुरंत बाद सीक्रेट सर्विस के एजेंटों ने तुरंत उन्हें मंच से उतार दिया। अमेरिका सीक्रेट सर्विस के प्रवक्ता एंथनी गुग्लिलमी ने कहा कि ट्रंप सुरक्षित हैं। वहीं ट्रंप की रैली में शूटिंग करने वाले सामने आई वीडियो की रैली में देखा जा सकता है कि जैसे ही गोली चलने की आवाज आती है तब ही अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति राइट हैंड से अपना दाहिना कान पकड़ लेते हैं। फिर उसे देखने को अपना हाथ नीचे लाते हैं और फिर वह पोडियम के पीछे अपने घुटनों के बल बैठ गए। इसके बाद सीक्रेट सर्विस के एजेंट का ग्रुप तुरंत उनको कवर कर लेता है।
