
रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आम लोगों ने मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आपकी सरकार है। जनता के हित में हमारी सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ लगातार कार्य करती आ रही है। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि आपकी समस्याओं का यथोचित एवं त्वरित समाधान होगा। इस अवसर पर हेमन्त सोरेन को मुख्यमंत्री का दायित्व संभालने पर लोगों ने बधाई दी। बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन समय समय पर आम जनों से रूबरू होते रहते हैं। इनकी समस्याओं को वे बड़े ही ध्यान से सुनते हैं और उसका निराकरण करते हैं।
