रांची। बुधवार को लोअर बाजार थाना क्षेत्र के राजा कॉलोनी के रहने वाले एक परिवार में अचानक मातम छा गया । जब उन्हें स्थानीय पुलिस और छत्तीसगढ़ के एक न्यूज़ के माध्यम से यह जानकारी मिली कि छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के गोपालपुर के बाघमारा डैम के पास स्कूल बैग और बोरा में सर कटा हुआ टुकड़ों में शव को छत्तीसगढ़ पुलिस ने बरामद किया है।वह शव राजा कालोनी के रहने वाले वसीम पिता जमीर की बताई जा रही है। खबर की पुष्टि होने से पहले ही घर में मातम पसर गया। परिवार में सभी का रो रोकर बुरा हाल है। खबर लिखे जाने तक परिजन शव को पासपोर्ट के अनुसार अपने परिवार के सदस्य वसीम का ही समझ रहे हैं। लेकिन वे छत्तीसगढ़ के लिए रवाना नहीं हुए हैं।
क्या है मामला:
दरअसल छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के गोपालपुर के बाघमारा डैम के पास स्कूल बैग और बोरा में सर कटा शव और बाकी हिस्सों का टुकड़ा देखा गया। स्थानीय ग्रामीणों ने बाघमारा डैम में नहाने गये थे तब उस बैग को देखा और उसमें शव को देखा भौंचक रह गये और तुरंत इसकी जानकारी वहां के स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा ने खुद घटना स्तर पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। घटना स्थल पर सर कटा हुआ शव जो ठीक से पहचान नहीं आ रहा है। लेकिन शव के साथ एक पासपोर्ट और कुछ दस्तावेज पुलिस को मिले हैं , उस पासपोर्ट पर मोहम्मद वसीम अंसारी पिता स्वर्गीय जमीर लोअर बाजार थाना क्षेत्र राजा कॉलोनी का निवासी लिख पाया गया। इसकी सूचना पुलिस के माध्यम से और छत्तीसगढ़ के लोकल न्यूज़ के माध्यम से वसीम के परिवार तक पहुंची तो शव को पहचानने से इंकार किया लेकिन पासपोर्ट और उस पर लगे फोटो देखकर परिवार में मातम छा गया। बातचीत करने पर पता चला कि वसीम अंसारी पिछले दो ढाई सालों से सऊदी अरब में सेफ्टी ऑफिसर के रूप में काम कर रहा था। इसका एक भाई मोहसिन भी सऊदी अरब में ही है, वहीं इसका एक और भाई तहसीन भी कुछ साल पहले ही सऊदी से रांची अपने घर लौट आया था। तीन भाई और एक बहन है। हालांकि जो शव मिला है उसे और जो पासपोर्ट पर लगी तस्वीर है दोनों में थोड़ा भिन्नता नजर आ रही है। परिवार स्पष्ट नहीं कर पा रहें हैं कि जो शव बरामद किया गया है वह वसीम का ही है, लेकिन पासपोर्ट के आधार पर संदेह पैदा हो रहा है । इसकी जानकारी लोअर बाजार थाना के खडगदा टीओपी द्वारा परिजनों को दी गई है । करीब 6:00 बजे तक परिवार के सदस्य छत्तीसगढ़ के लिए रवाना नहीं हुए थे । पूछताछ में आसपास के लोगों ने बताया कि वे लोग छत्तीसगढ़ के लिए कुछ देर में जाने वाले हैं। पासपोर्ट में 15 नवंबर 2021 से 13 फरवरी 2022 अंकित है।
साउदी से रांची आ रहा था:
बताया जा रहा है कि वसीम साउदी दम्मान से दिल्ली एयरपोर्ट उतरा यहां से रांची अपने घर के लिए रवाना हुआ तो छत्तीसगढ़ कैसे पहुंचा यह संदेह के घेरे में है। वहीं जो शव बरामद हुआ है वह वसीम का ही है इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पासपोर्ट के आधार पर शव वसीम का बताया जा रहा है।