November 23, 2024

रांची। करीब एक दो सालों से झारखंड बिहार में हेलमेट पहन कर कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया गया , जिसमें पुलिस को ऐसे अपराधियों की पहचान करने में काफी मुश्किलों आई, जिस कारण से संभवत हेलमेट पहन कर घटना को अंजाम देने वालों की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। लेकिन रांची एसएसपी चंदन सिन्हा , सिटी एसपी राजकुमार मेहता और उनकी पूरी टीम ने इस ब्लाइंड घटना का खुलासा कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इसमें रांची पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है । एसएसपी चंदन सिन्हा ने बताया कि बीते 28 जून 2024 को जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के बिरसा चौक स्थित डीपी ज्वेलर्स में हेलमेट पहनकर लूटपाट की गई थी और संचालक को गोली मार कर घायल कर दिया था और जेवर, पैसे लूटकर फरार हो गया था। इस मामले को खुलासा को लेकर एसआईटी गठन किया गया था। जिसमें विकास और विक्की जो पलामू का रहने वाला है, उसने जेवर को सुभाष नगर बाजार में छुपा रखा था। वही शशि भूषण प्रसाद और पिंटू पलामू, विवेक कुमार पलामू, पंकज कुमार पलामू, अभिरंजन कुमार पलामू, मुकेश कुमार गढ़वा, सूरज विश्वकर्मा पलामू, रितेश वर्मा पलामू सभी को पुलिस ने एक-एक कर गिरफ्तार कर लिया है । इन लोगों ने दलादीली के पास मोटरसाइकिल और मोबाइल लूटा था उसे भी जब्त किया गया है। आगे बताया कि इन लोगों के पास से दो हेलमेट ,सफेद शर्ट, काला रंग का जूता , आसमानी रंग का जींस, सुभाष नगर बाजार से छिपा कर रखे घटना के समय लाल रंग का शर्ट, काला रंग का जूता , 66000 रुपए, एक लोडेड देशी कट्टा , कुल चार गोली, तो मोबाइल विभिन्न प्रकार के सोने जैसा जेवर कुल 420 ग्राम, चांदी 66 ग्राम , फर्जी आधार कार्ड , डायमंड अपार्टमेंट पुंदाग ओपी क्षेत्र में छिपा के रखा था, पिस्तौल दो गोली ,10 कांटा, दो गोली, दस चांदी का जेवर, विभिन्न प्रकार का 8 . 500 किलोग्राम चांदी का जेवर ₹25000 , 9 पीस मोबाइल, रामपुरी चाकू दो पीस, फर्जी आधार कार्ड बरामद किया।
इस पूरे छापेमारी दल में सभी पुलिसकर्मियों ने काफी मेहनत की और सभी को सम्मानित किया जाएगा।

छापामारी दल में शामिल:

मुख्य रूप से पुलिस अवर निरीक्षक अशोक प्रसाद जगन्नाथपुर थाना, विनोद कुमार शाह जगन्नाथपुर थाना, राजेंद्र राणा जगन्नाथपुर थाना, ऋषिकेश कुमार सिंह जगन्नाथपुर थाना, कृष्ण कुमार तिवारी प्रभारी पुंदाग ओपी, गौतम कश्यप एयरपोर्ट थाना प्रभारी , दुलाल कुमार महतो पुंदाग ओपी , संजीव कुमार प्रभारी खडगढ़ा ओपी , भीम सिंह पुंदाग ओपी, निशा कुमारी पंकज कुमार, धुर्वा थाना लव कुमार धुर्वा थाना, नागेश्वर कुमार कोतवाली थाना, सहायक अवर निरीक्षक तकनीकी प्रभारी शाह फैसल, सहायक अवर निरीक्षक बलिंदर कुमार तकनीकी शाखा, आ . आजमात अंसारी तकनीकी शाखा , आ प्रवेश कुमार तकनीकी साखा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक रांची के क्याआरटी टीम एवं सशस्त्र बल जगन्नाथपुर थाना शामिल थे।

हेलमेट गैंग का पहली बार हुआ खुलासा:

हेलमेट गैंग का पता बड़ी मुश्किल से एसएसपी ने खोज निकाला है, जिसका नाम सुबोध सिंह है। और वे पटना के बेउर जेल में बंद है , उसी के इशारे पर कि हेलमेट पहनकर घटना को अंजाम दोगे तो चेहरा न सी सी टीवी फुटेज में आएगा और ना ही कोई पहचान पाएगा और इसी तरह डेली मार्केट थाना क्षेत्र में 2022 में पाॅल ज्वेलर्स में भी हेलमेट पहन कर ही ज्वेलर्स के मालिक को गोली मारी गई थी , जिसका उद्भेदन आज तक नहीं हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *