November 23, 2024

बरामद अफीम व डोड की अनुमानित कीमत 2.28 करोड़ कुंदा व लावालौंग थाना क्षेत्र से हुई बरामदगी व गिरफ्तारी

कुन्दा/लावालौंग(चतरा) :चतरा जिला पुलिस को मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ एक और बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक विकास पांडेय के निर्देश पर कुंदा एवं लावालौंग थाना पुलिस ने अलग-अलग इलाको में छापेमारी अभियान चलाकर अफीम और डोडा का बड़ा खेप बरामद किया है। साथ ही तस्करी में संलिप्त चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। जबकि तसला, केन समेत अन्य सामान बरामद हुआ है। गिरफ्तार तस्करों में कुंदा थाना क्षेत्र के टिटही गांव निवासी ब्रह्मदेव गंझू, विरेंद्र गंझू, हरिद्वार गंझू एवं लावालौंग थाना क्षेत्र के पसागम गांव निवासी चंद्रदेव गंझू का नाम शामिल है। बरामद अफीम का वजन 41.500 किलोग्राम है। जबकि डोडा का वजन 103 किलो है। जिसकी अनुमानित मूल्य सवा दो करोड़ रुपये आंकी गई है। उक्त जानकारी उद्भेन पुलिस अधीक्षक विकास पांडेय ने मंगलवार की देर शाम प्रेसवार्ता कर दी। एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुंदा थाना क्षेत्र के टिटही व बड़गांव तथा लावालौंग थाना क्षेत्र के होसिर एवं पसागम गांव के कुछ लोग मादक पदार्थो की बिक्री करने के लिए अपने-अपने घरो में भारी मात्रा में अफीम व डोडा रखे हुए है। सूचना के आलोक में सिमरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार केसरी के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया। गठित टीम ने कुंदा के ब्रह्मदेव गंझू के घर से 10.300 किलोग्राम अफीम व नौ बोरा में कुल 103 किलो डोडा, विरेंद्र गंझू के घर से 2.230 किलोग्राम गिला अफीम तथा हरिद्वार गंझू के घर से 2.080 किलोग्राम तथा लावालौंग थाना क्षेत्र के होसिर गांव निवासी रुपन गंझू के घर से 5.885 किलोग्राम अफीम तथा पसागम गांव निवासी चंद्रदेव गंझू के घर से 24.250 किलोग्राम गिला अफीम बरामद किया गया। एसपी ने बताया कि रुपन गंझू पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। इसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। छापेमारी दल में सिमरिया एसडीपीओ के अलावा कुंदा थाना प्रभारी नितेश कुमार,लावालौंंग थाना प्रभारी रुपेश कुमार, एसडीपीओ के अंगरक्षक एवं दोनों थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *