November 23, 2024

अर्जुन पांडेय उर्फ गुरु पांडे ने बताया की पलामू के लिए सौभाग्य की बात है कि भगवान राम का भव्य मंदिर बूढ़ीवीर में बनकर तैयार है

चैनपुर (पलामू): चैनपुर प्रखंड के बूढ़ीवीर ग्राम के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम चल रहा है,जहां बनारस से पुरोहित द्वारा मंदिर में 13 देवी-देवताओं की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इसके लिए 11 फरवरी को कलश यात्रा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. वहीं, 19 फरवरी को मंदिर परिसर में प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी.आयोजन समिति के संरक्षक अर्जुन पांडेय ने बताया कि पलामू के लिए गर्व की बात है कि भगवान राम का भव्य मंदिर बूढ़ीवीर में बनकर तैयार है, जहां 13 देवी देवताओं की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम चल रहा है. यहां 14 फरवरी से बनारस से आए श्रीश्री 1008 गंगापुत्र महाराज जी द्वारा प्रवचन का कार्यक्रम आयोजित है. दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक प्रवचन कार्यक्रम होगा. यह कार्यक्रम 21 फरवरी तक चलेगा.भक्ति जागरण भी होगा वहीं,19 फरवरी को मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए एक कुंडिया प्राण प्रतिष्ठात्मक यज्ञ मंडप बनाया गया है. वहीं कार्यक्रम के अंतिम दिन हवन, नगर भ्रमण के साथ भक्ति जागरण का आयोजन होगा.200 साल पुराने मंदिर परिसर में बना नया मंदिर मंदिर के पुजारी चंद्रशेखर ने बताया कि यहां एक पुराना राम मंदिर है, जो 200 वर्ष पुराना है. उसकी जीर्ण-शीर्ण अवस्था के कारण परिसर में नया मंदिर बनाया गया है. यह मंदिर 1 करोड़ से अधिक की लागत से बना है. इसमें ग्रामीणों ने सहयोग किया है. पुराना मंदिर यहां के राजा अवध बिहारी सिंह ठाकुराई के द्वारा बनाया गया था. जहां राम दरबार, शिव मंदिर और गणेश जी की प्रतिमा स्थापित है. वहीं अब नए मंदिर में राम दरबार, शिव परिवार, राधा कृष्ण, माता दुर्गा और हनुमानजी की प्रतिमा स्थापित होगी. इस मंदिर की मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी हुई हर मुराद पूरी होती है.4 लाख की लागत से प्रतिमा बनी सुरेंद्र प्रजापति ने बताया कि नव निर्मित मंदिर को 11 साल में बनाया गया है. इस मंदिर की खूबसूरती बेहद खास है. मंदिर परिसर में 13 प्रतिमा स्थापित होंगी. जिसमें राम दरबार होगा. वहीं दूसरा दरबार शिव परिवार का होगा. जहां अरघा के साथ शिवलिंग, भगवान शिव, पार्वती, कार्तिक, गणेश और नंदी विराजमान होंगे. वहीं तीसरा दरबार राधा कृष्ण का होगा. इसके बाद मां दुर्गा की 4.5 फीट की प्रतिमा स्थापित होगी. वहीं, के रूप में हनुमानजी की 5 फीट प्रतिमा स्थापित होगी, जिसकी अनुमानित लागत 4 लाख के करीब है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *