November 23, 2024

 रांचीः 
झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन जल्द ही मर्सिडीज बेंज से चलेंगे। राज्य सरकार राज्यपाल के लिए मर्सिडीज बेंज जीएलएस एसयूवी लेने वाली है। इस लग्जरी कार की कीमत लगभग 1.35 करोड़ रुपये है। इसके अलावा गवर्नर के कारकेड में तीन बोलेरो भी शामिल होने वाले हैं। जिसमें करीब 26 लाख रुपये खर्च होंगे। मालूम हो कि राजभवन से मर्सिडीज के लिए राज्य सरकार को अनुरोध पत्र भेजा था। जिसमें राज्यपाल की गरिमा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मर्सिडीज बेंज जीएलएस एसयूवी खरीदने की आवश्यकता जाहिर की गई थी। वर्तमान में राज्यपाल मर्सिडीज ई-क्लास एक्सक्लूसिव और स्कोडा सुपर्ब का इस्तेमाल करते हैं। 

क्या खूबियां हैं कार में 
बता दें कि मंत्रिमंडल सचिवालय के संबंधित प्रस्ताव को मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली प्रशासनिक कर्मचारी समिति ने मंजूरी प्रदान कर दी है। यह समिति ही सरकारी वाहनों की खरीद का फैसला लेती है। मर्सिडीज-बेंज जीएलएस बहुत सारी खुबियां हैं, जैसे इसमें 1 डीजल इंजन भी है और 1 पेट्रोल इंजन भी। डीजल इंजन 2925 सीसी का है, जबकि पेट्रोल इंजन 3982 सीसी का है. खास बात यह भी है कि यह ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। वेरिएंट और ईंधन प्रकार के आधार पर जीएलएस का माइलेज है. जीएसएल 4 सीटर 8 सिलेंडर कार है और इसकी लंबाई 5205mm, चौड़ाई 2157mm और व्हीलबेस 3135mm है। 

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT

सार- दी फॉलोअप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *