रांचीः
अब बड़े अपार्टमेंटों और सोसाइटी में भी मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। यह चुनावों में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए नई पहल होगी। वैसे सोसाइटी और अपार्टमेंट, जहां मतदाताओं की संख्या पर्याप्त हो, वहां पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे। निर्वाचन आयोग ने इसके लिए निर्देश दिया है। इस पहल से मतदाता आसानी से बूथ पहुंच पाएंगे। सीएमपीडीआई कॉलोनी के रवींद्र भवन में मतदान केंद्र बनाया जा रहा है। इस कॉलोनी के लोगों उसी केंद्र में जाकर वोट करना होगा।
25 सितंबर को दिया गया था निर्देश
बता दें कि पहले सीएमपीडीआई सोसाइटी के लोगों को वोट देने के लिए एसएएस मेमोरियल कॉलेज जाना पड़ता था। एसएस मेमोरियल कॉलेज के बूथ संख्या 336, 337 और 338 में सीएमपीडीआई परिसर के 904 मतदाता थे। मतदान केंद्र 338 के वोटर अब रवींद्र भवन में ही वोट करेंगे। इसका प्रस्ताव भी जिला निर्वाचन पदाधिकारी को दे दिया गया है। बता दें कि चुनाव आयोग ने 25 सितंबर को सभी राज्य के मुख्य चुनाव पदाधिकारी को पत्र लिख ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी, हाई राइज बिल्डिंग और झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले समूह के लिए वहीं पर मतदान केंद्र बनाने पदाधिकार का निर्देश दिया था।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
सार- दी फॉलोअप