खूंटी, 9 अक्टूबर (हि.स.)। उपायुक्त लोकेश मिश्र ने सोमवार को सदर अस्पताल में निर्माणाधीन थैलिसीमिया डे केयर सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी को थैलिसीमिया डे केयर सेंटर के निर्माण कार्य को जल्द पूर्ण कराने का निर्देश दिया। डीसी ने कहा कि खूंटी जिले में सिकल सेल एनीमिया, थैलिसीमिया के रोगियों की संख्या बहुत हैं।
इसको ध्यान में रखते हुए 10 बेड के थैलिसीमिया सेंटर का निर्माण कराया जा रहा है, ताकि आनेवाले दिनों में रोगियों की समुचित जांच और इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने कहा कि सेंटर को यथाशीघ्र संचालित कराएं। थैलिसीमिय डे केयर सेंटर के भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है।