खूंटी, 9 अक्टूबर (हि.स.)। सदर प्रखंड की तिरला पंचायत के तोड़ंगकेल गांव के दर्जनों महिला- पुरुष सोमवार को जन वितरण प्रणाली की दुकान से कम राशन मिलने की शिकायत लेकर समाहरणालय पहुंचे और जिला आपूर्ति पदाधिकारी को हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में ग्रामीणों ने जन वितरण प्रणाली दुकानदार राधा देवी पर कार्ड धारियों को निर्धारित मात्रा से काफी कम राशन देने का आरोप लगाया है। ज्ञापन में कहा गया है कि राशन डीलर द्वारा कार्ड धारियों से ठेपा, सिग्नेचर लेने के बाद प्रति कार्ड मात्र 10 किलो राशन का ही वितरण किया जाता है, जबकि लाभुकों के राशन कार्ड में निर्धारित मात्रा में मिलने वाले राशन की मात्रा दर्ज की जाती है।
ग्रामीणों ने बताया कि राशन डीलर की इस मनमानी का विरोध करने पर कहा जाता है कि इस बार कम मात्रा में ही राशन का उठाव हुआ है, इसलिए कम मात्रा में राशन दिया जा रहा है। राशन डीलर द्वारा अगली बार राशन की मात्रा बढ़ाकर देने की बात कही जाती है लेकिन ऐसा कभी नहीं होता।