खूंटी, 8 अक्टूबर (हि.स.)। शहर में सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति नेताजी चौक खूंटी अपनी खास शैली के लिए जानी जाती है। समिति इस वर्ष भी खास और अलग अंदाज में पंडाल निर्माण करा रही है। पंडाल में आकर्षक ढंग से बांस और काष्ठ कला के साथ ही हुगला पत्तों के मिश्रण से झारखंडी कला एवं संस्कृति को पिरोया है।

बंगाल के मायापुर के त्रिनैनी डेकोरेटर्स के कुंतल हाजरा के नेतृत्व में करीब 30 कलाकार पिछले एक माह से पंडाल निर्माण में जुटे हुए है। समिति के अध्यक्ष अनूप साहू, महामंत्री रंजीत प्रसाद, उपाध्यक्ष कुमार सौरव ने कहा कि इस साल पूरे आयोजन में 15 लाख रुपये के खर्च का अनुमान है। पंडाल 50 फीट ऊंचा और 100 फीट चौड़ा होगा। पंडाल में काष्ठ कला के साथ ही बांस से बनी चटाई की कई कलाकृतियां बनायी जा रही हैं। इस साल प्रतिमा निर्माण की जिम्मेवारी चक्रधरपुर के प्रसिद्ध मूर्तिकार सुधीर पाल को दी गई है।

उल्लेखनीय है कि सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति नेताजी चौक खूंटी में 1962 से पूजा का आयोजन हो रहा है। प्रारंभ के आठ वर्षों तक दुर्गा पूजा मंदिर में आयोजित की गयी थी। आठ वर्षों के बाद 1970 में पहली बार पूजा पंडाल बनाकर समिति द्वारा पूजा का आयोजन किया गया था।

कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष अनूप साहू, महामंत्री रंजीत प्रसाद, संयोजक राजेंद्र प्रसाद, ज्योतिष भगत, मनोज कुमार, विजय साहू, कृष्णानंद तिवारी, कोषाध्यक्ष अशोक अग्रवाल, बजरंग बाहेती, संजय मिश्रा, लव चौधरी, गोपाल भगत, आनंद कुमार, दामोदर प्रसाद, किशोर साहू, प्रेम तिवारी, बालमुकुंद कश्यप, विनय जायवाल, नीरज चौरसिया, विकास साहू, विक्की गुप्ता, अमर साहू, राजेश्वर गुप्ता, राजकुमार लहकार, हरिनारायण साहू आदि सहयोग दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *