द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के जमशेदपुर जिले में पिछले 15 दिन से आयुष्मान कार्डधारकों का इलाज बंद है। दरअसल सर्वर में गड़बड़ी होने के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। बता दें कि सर्वर में गड़बड़ी का खामियाजा इस योजना से जुड़े 6 लाख लोगों को झेलना पड़ रहा है। वहीं जब इस बारे में अधिकारियों को बोला गया तो उन्होंने पल्ला झाड़ लिया। इतना ही नहीं वो इसे ठीक करवाने के बजाय पूरा दोष वेबसाइट पर डाल रहे हैं। जिस कारण इस योजना से जुड़े 17 सरकारी और 21 निजी अस्पतालों में आयुष्मान के तहत इलाज पूरी तरह से बंद हो गया है। जानकारी हो कि केंद्र सरकार ने इस योजना में हो रही धांधली को रोकने के लिए पुरानी वेबसाइट को बंद कर दिया था। इसके साथ ही उन्होंने नई वेबसाइट को लॉन्च किया है।

बिना इलाज करवाए लौट रहे मरीज
बता दें कि वेबसाइट ठप होने के कारण मरीजों को इनरॉल नहीं हो पा रहा है। जिस कारण कार्डधारकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।  सर्वर के नहीं चलने से न तो रजिस्ट्रेशन हो रहा है और न ही केवाईसी अपडेट हो रहा है। उन्हें बिना इलाज के ही वापस जाना पड़ रहा है। कितने मरीज अस्पताल में भर्ती है उन्हें दवा नहीं मिल रहा है।  ऐसे में कई मरीजों को उधार में पैसे लेकर इलाज कराना पड़ रहा है।

इन अस्पतालों में होता है आयुष्मान इलाज
एपेक्स अस्पताल, एसजी अस्पताल, सीएचसी बहरागोड़ा, सीएचसी चाकुलिया, सीएचसी धालभूमगढ़, सीएचसी डुमरिया, सीएचसी जुगसलाई, सीएचसी मुसाबनी, सीएचसी पटमदा, सीएचसी पोटका, दया अस्पताल, गंगा मेमोरियल अस्पताल, गुरुनानक अस्पताल, एचसीएल अस्पताल मउभंडार, होली केयर अस्पताल, जमशेदपुर आई हास्पिटल, मर्सी अस्पताल, कांतिलाल गांधी अस्पताल, लक्ष्मी नर्सिंग होम, एमजीएम अस्पताल, मयंक मृणाल अस्पताल, मेहर बाई टाटा मेमोरियल अस्पताल, प्रणव आई अस्पताल, रवींद्रनाथ पाणि मेमोरियल अस्पताल, राजस्थान सेवा सदन, सेंट जोसेफ अस्पताल, सदर अस्पताल, साई पोली क्लीनिक नर्सिंग होम, सिंह नर्सिंग होम, स्मृति सेवा सदन, स्टील सिटी क्लीनिक, सब डिवीजन अस्पताल, घाटशिला, सुवर्णरेखा नर्सिंग होम डायग्नोस्टिक सेंटर, टाटा मोटर्स अस्पताल, टीएमएच गोलमुरी।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT

सार- दी फॉलोअप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *