झारखंड के गैर सरकारी सामान्य सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालय और गैर सरकारी सामान्य सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों के सहायक आचार्यों की जल्द नियुक्ति होगी। इसके लिए कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। बता दें कि नियुक्ति के लिए किसी तरह की इंटरव्यू नहीं होगी। सहायक आचार्यों का मेरिट के आधार पर चयन होगा। जिसमें उनकी शौक्षणिक योग्यता देखी जाएगी।
ज्वाइनिंग से तिथि से मिलेगा वेतन
बता दें कि विद्यालय प्रबंध समिति ने चयनित अभ्यथियों की नियुक्ति के प्रमाण से संबंधित मामले में के निष्पादन के लिए नीति निर्धारण व स्पष्टीकरण की स्वीकृति दी गई। जिसमें कहा गया है कि 2400 ग्रेड पर सहायक आचार्य नियुक्ति होगी। ज्वाइनिंग से तिथि से वेतन दिया जाएगा। इसे लिए समिति की ओर से विज्ञापन जारी किया जाएगा। वहीं आवेदन के बाद सत्यापन की प्रकिया होगी। जिसमें फर्जी पाए जाने पर आवेदन को रद्द कर दिया जाएगा। साथ ही उन अभ्यथियों पर कार्रवाई की जाएगी।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
सार- दी फॉलोअप