जमशेदपुर में सातवीं क्लास के एक छात्र ऑनलाइन गेम के झांसे में आकर सुसाइड कर लिया है। छात्र का नाम शौर्य प्रताप सिंह है और वो चर्च स्कूल का छात्र है। छात्र ने फांसी लगाकर सुसाइड किया है। घटना सोमवार की है। इस दिन प्रताप की मां ने तीज का व्रत रखा था। रात को वह छात्र के कमरे पूजा सामग्री लाने गयी तो दरवाजा नहीं खुला। मां के शोर करने पर लोगों ने दरवाजा तोड़ा और अंदर दाखिल हुए। अंदर का नजारा देखकर सभी चौंक गये। शौर्य प्रताप फांसी पर लटका हुआ था। आनन-फानन में उसे टीएमएच ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सुसाइड से पहले इंस्टा पर पोस्ट की थी तस्वीरें
सुसाइड से दस घंटे पहले प्रताप ने इंस्टाग्राम पर एक ऑनलाइन गेम की चार तस्वीरें पोस्ट की थीं। इसमें चार स्टेप थे। फाइनल स्टेप में उसके हाथ में खून के धब्बे थे। इस तस्वीर को देखने के बाद किसी ने प्रताप के घऱवालों को खबर दी। लेकिन तब तक प्रताप सुसाइड कर चुका था। मिली जानकारी के अनुसार प्रताप ने ‘अटैक आन टाइटन’ गेम सीरीज अप्रैल माह से देखना शुरू किया था। इंस्टाग्राम पोस्ट देखने के बाद पुलिस भी एक्टिव हो गयी। अब पुलिस प्रताप के एक फॉलोअर छात्रा की तलाश में है। छात्रा ने इस गेम को दो स्टेप खेलने के बाद खुद को असफल बताया था। बहरहाल साकची पुलिस सुसाइड की पड़ताल कर रही है। पुलिस जल्दी ही कुछ और खुलासे कर सकती है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
सार- दी फॉलोअप