पलामू। चेहल्लुम पर मेदिनीनगर शहरी क्षेत्र में गुरुवार को भव्य जुलूस निकाला गया। इसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए। जुलूस के दौरान चौक चौराहों पर गोल जमा कर शस्त्र कला का प्रदर्शन किया गया। जुलूस का नेतृत्व मोहर्रम इंतेजामिया कमिेटी के जेनरल खलीफा शहरयार अली कर रहे थे। उनके साथ कमिटी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल थे।
जुलूस की शुरुआत पहाड़ी मुहल्ला से हुई और शहर के प्रमुख चौक चौराहा से होकर यह जुलूस गुजरा। अंत में पहाड़ी मुहल्ला पहुंचकर जुलूस का समापन हुआ।
इस दौरान प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त दुरुस्त नजर आयी। सदर अंचलाधिकारी जेके मिश्रा के नेतृत्व में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अभय कुमार सिंह ने सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे। जुलूस के साथ-साथ और संबंधित रूट में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी।
जुलूस की शुरूआत पूर्वाहन में हुई। पहाड़ी मुहल्ला से जुलूस निकला। उसके बाद शाह मुहल्ला मोड़, कन्नीराम चौक, सतार सेठ चौक, विष्णु मंदिर होते हुए नामधारी मोड़, महावीर मंदिर मोड़, बताशा दुकान, कुआं होकर जगेशर पान दुकान, घड़ा पट्टी से परिधान मोड़ से होकर गुजरा। यहां बेलवाटिकर और धोबी मुहल्ला के जुलूस का मिलान कराकर पंचमुहान होते हुए छहमुहान से होकर जिला स्कूल मोड़, सेवा सदन होते हुए नदी किनारे शिवाला घाट से भीखम दास मंदिर होते हुए पटाका मोड़ होकर जयभवानी चौक से बल्ली साव मोड़ होकर वह कन्नीराम चौक से अपने अपने स्थान पर वापसी हो गई।
कमिटी के जेनरल खलीफा मो. शहरयार अली ने बताया कि पहाड़ी मुहल्ला से जुलूस निकलने के बाद शाह मुहल्ला, कन्नीराम चौक, सतार सेठ चौक, नामधारी मोड़, महावीर मंदिर मोड़, परिधान मोड़, पंचमुहान, छहमुहान, जिला स्कूल मोड़ पर गोल जमाकर खेलकूद एवं कला का प्रदर्शन किया गया।