आरोपित युवक टांगी से सर काट ले गया था अपने घर
लोहरदगा : भंडरा थाना पुलिस ने हत्या का कांड दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर भंडरा के पझरी गांव से बरामद शव के सर को बरामद कर हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है। साथ ही घटना का अंजाम देने के आरोपित व उसके घर से घटना के अंजाम देने में प्रयुक्त हथियार को भी बरामद कर लिया है। बता दे की सोमवार को शाम भंडरा थाना पुलिस को पझरी गांव के समीप सर से धड़ अलग किया हुआ एक शव होने की सूचना मिली थी। जिसपर भंडरा थाना पुलिस द्वारा घटना स्थल पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। साथ ही सर की तलाश में जुट गई थी। इसके बाद भंडरा थाना पुलिस ने अपने जांच-पड़ताल व गुप्त सूचना के आधार पर भंडरा के नौडीहा छोटकी टोली गांव निवासी बिरसा उरांव के पुत्र सुरेंद्र उरांव के घर में छापेमारी कर घटना में प्रयुक्त हथियार को बरामद कर लिया। तथा सुरेंद्र उरांव (20 वर्ष) को भी गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद सुरेंद्र की निशान देही पर भंडरा थाना पुलिस ने सुरेंद्र के घर के समीप फुटकल व बरगद पेड़ से मृतक का सर को बरामद कर लिया है। इधर आरोपित युवक द्वारा घटना को अंजाम देने की बात को स्वीकार कर लिया है। हालांकि घटना को अंजाम किस कारण से दिया गया है। इसकी कोई जानकारी अबतक नहीं दिया है। भंडरा थाना प्रभारी गौतम कुमार ने कहा कि सोमवार की शाम भंडरा थाना क्षेत्र के भंडरा-बेडो मुख्य पथ पझरी सियार टोली के समीप ग्रामीणों द्वारा एक सर से धड़ अलग किया हुआ एक शव देखे जाने की सूचना मिली थी। इसपर भंडरा थाना पुलिस द्वारा जांच-पड़ताल शुरु कर दी थी। शव की पहचान धोबाली गांव निवासी स्वर्गीय नरूवा उरांव के पुत्र जुबी उरांव (65 वर्ष) के रूप में हुई थी। जुबी विगत शुक्रवार को भंडरा साप्ताहिक बाजार से सब्जी खरीद घर लौट रहा था। तभी नौडीहा गांव निवासी आरोपित सुरेंद्र उरांव ने टांगी व खुरपी की मदद से जुबी की हत्या कर सर को धड़ से अलग कर अपने घर ले गया था। इधर भंडरा थाना पुलिस ने कांड संख्या 29/2023 धारा 302, 210 भादवी के तहत आरोपित को जेल भेज दिया है। इस कांड के उद्भेदन में भंडरा थाना के अवर निरीक्षक विकास विश्वकर्मा, सावित्री कच्छप, सहायक अवर निरीक्षक लाल कुमार महतो, लव कुश सिंह का अहम योगदान रहा।
सर धड़ से अलग कर हत्या के आरोपित गांजा का करता था सेवन
भंडरा-लोहरदगा भंडरा थाना क्षेत्र के पझरी गांव के समीप सर से धड़ को बेरहमी से काटकर सर को आरोपित द्वारा घर ले जाने को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। कुछ ग्रामीणों का मानना है कि आरोपित युवक द्वारा अंधविश्वास में आकर धोबाली गांव के जुबी उरांव (65 वर्ष) की हत्या कर सर को घर ले गया था। जबकि कुछ लोगों का मानना है कि आरोपित सुरेंद्र उरांव नशा का आदि था। सुरेंद्र उरांव दिनभर दारु व गांजा का सेवन करता था। उस दिन भी आरोपित युवक द्वारा भंडरा के मकुंदा में अपने बहन के घर विवाह समारोह से लौटा था। उस समय भी आरोपित नशा में था।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।