चाईबासा : गोइलकेरा थाना क्षेत्र के मारीदिरी के समीप नक्सलियों के द्वारा लगाया गया आईईडी बम ब्लास्ट हो गया. इस ब्लास्ट की चपेट में एक महिला आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है. घटना शुक्रवार अहले सुबह की है. महिला की पहचान पताहातु गांव निवासी गांगी सुरीन के रूप पर हुई है. सुबह वो जंगल जाने के दौरान नक्सलियों के द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आ गई और उसके शरीर के चिथड़े उड़ गए. जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई.
ग्रामीणों के द्वारा घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस प्रशासन को दी गई. जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो गई. दरअसल इलाका घोर नक्सल प्रभावित है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण पुलिस सतर्क है. बता दें कि चाईबासा में सारंडा के जंगलों में पुलिस लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है. जिसके तहत पुलिस को सफलता भी मिली है. हालांकि इस अभियान के दौरान कई बार आईईडी ब्लास्ट हुए हैं. जिसमें कई जवान घायल हुए हैं. जिनमें से कुछ को इलाज के लिए दिल्ली ले जाया गया था. वहीं नक्सलियों के बिछाए आईईडी के जाल की चपेट में अक्सर जंगल के आस-पास रहने वाले ग्रामीण भी आ जाते हैं.
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।