बोकारो। बोकारो जिले सिटी सेंटर के एक होटल में 15 अप्रैल को देर रात गोलियां तड़तड़ा कर शहर में दहशत फैलाने वाले गिरोह को पुलिस ने धर दबोचा है। कहा जाए तो बोकारो पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धी कही जा रही है। उपलब्धी इसलिए क्योकि पुलिस ने अपराधियों के पास से कारबाईन जैसे हथियार बरामद किया है। इस हथियार के मारक क्षमता को जानकर ही आप अंदाजा लगा सकते है कि शहर में इनका क्या करने का मंसूबा रहा होगा। पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियो में बी एस सिटी थाना क्षेत्र के दूंदीबाद का रहनेवाला कौशल बिहारी उर्फ कौशल कुमार प्रसाद तथा एल एच मोड़ बी एस सिटी का रहने वाला गौरव कुमार तिवारी वं हरला थाना क्षेत्र के पचौरा का रहने वाला अमित महली तथा कॉपरेटिव कॉलोनी का बबलू किलोह उर्फ आशुतोष गौतम शामिल है। गिरफ्त में आये कौशल बिहारी पर नगर के विभिन्न थानों में 9 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज है वही गौरव तिवारी पर 8 गम्भीर मामले दर्ज है। पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा ने प्रेस वार्ता कर बताते हुए कहा कि इनके पास से एक देशी कारबाईन, 9 एम एम के 5 जिंदा कारतूस, कार्बाइन की एक खाली मैगजीन, 9 एम एम का एक देशी पिस्टल 5 ज़िंदा कारतूस सहित गोली चलन की घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की अपाची बाइक तथा ह होंडा बाइक भी बरामद किया है। बिल्डर आसुतोष गौतम अपने कारोबार को मजबूती प्रदान करने के लिए इस गिरोह को तैयार करने में लगा था इस गिरोह के तार बिहार से जुड़े है पुलिस उसकी भी जाँच में जुटी हुई है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।