
पलामू । पाटन थाना क्षेत्र के नौडीहा गांव में पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी पति और उसका परिवार फरार हो गया. हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटलभेज दिया. दरअसल, पलामू के मेदिनीनगर निवासी सिमरन की शादी, पाटन के नौडीहा गांव के विनीत सिंह के साथ फरवरी में हुई थी. शादी के बाद से ही विनीत सिंह के किसी दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध को लेकर सिमरन परेशान चल रही थी. इस बीच सोमवार को भी विनीत सिंह के दूसरे संबंध को लेकर सिमरन के साथ विवाद हुआ था. जहां रात में सिमरन की गोली मारकर हत्या कर दी गई. गोली मारने का आरोप सिमरन के पति विनीत सिंह पर लगी है. सिमरन के सीने में दो गोली लगी थी और उसके मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद विनीत सिंह और उसका पूरा परिवार फरार हो गया।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz
