सूर्य मंदिर के पास राधा मोहन इन होटल में चलता था जिस्म का काला कारोबार

होटल मालिक समाजसेवी बनकर बंद कमरे में चलाते थे सेक्स रैकेट

बड़कागांव: स्थानीय पुलिस ने रविवार को एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें दो महिलाएं, दो पुरुष, एक दलाल और होटल मालिक शामिल हैं। एक महिला बंगाल की दूसरी महिला गुमला की, वहीं देह व्यापार ग्राहक एक बड़कागांव, दूसरा केरेडारी पगार का तथा दलाल रामगढ़ का है। होटल मालिक समाजसेवी बनकर दे व्यापार का कारोबार करने की सूचना मिल रही है। यह कार्रवाई टंडवा रोड स्थित सूर्य मंदिर के पास राधा मोहन इन होटल में की गई, जहां यह अनैतिक गतिविधियाँ लंबे समय से संचालित हो रही थीं। आरोपियों के विरुद्ध बड़कागांव थाना कांड संख्या 125/25 के तहत आरोपियों के विरुद्ध 292/296/318(4)338/61(2)बी.एन.एस. एवं 3/4/5 धाराओं के तहत मामला दर्ज की गई।
गुप्त सूचना के बाद कई दिनों से थी निगरानी
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पिछले कई दिनों से होटल में संदिग्ध गतिविधियों की गुप्त सूचना मिल रही थी। संदेह के आधार पर पुलिस ने होटल पर निगरानी शुरू की और पुष्टि होने पर छापेमारी कर रैकेट का पर्दाफाश किया।

छापेमारी में आपत्तिजनक हालत में युवक-युवतियां पकड़े गए

पुलिस ने मौके पर अनैतिक कार्य में लिप्त युवक-युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। पूछताछ के दौरान चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं, जिनके आधार पर पुलिस अब रैकेट से जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

लगभग दो-तीन वर्षों से चल रहा था रैकेट,अब तक बचते रहे थे संचालक

पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि यह रैकेट पिछले दो-तीन वर्षों से संचालित हो रहा था, लेकिन अब तक किसी ने औपचारिक शिकायत नहीं की थी। होटल मालिक और दलाल की मिलीभगत से यह कारोबार चल रहा था।

सभी आरोपियों को भेजा गया जेल

बड़कागांव थाना प्रभारी नेमधारी रजक के अनुसार, पकड़े गए सभी छह आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। आगे की जांच जारी है और इस रैकेट से जुड़े अन्य सहयोगियों की भी पहचान की जा रही है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/JHqYrWnMsu2KY7RyhHU1DY

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *