
जमशेदपुर । पुलिस ने अपराध की साजिश रच रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए युवकों की पहचान अंकुर सिंह और उदयभान सिंह के रूप में हुई है. अंकुर सोनारी के ग्वाला बस्ती का निवासी है, जबकि उदयभान सीतारामडेरा के न्यू बाराद्वारी इलाके का रहने वाला है. इसे लेकर सोमवार को एसएसपी किशोर कौशल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कदमा स्थित एलआईसी ग्राउंड के पास दो युवक किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल छापेमारी कर दोनों को मौके से पकड़ा. तलाशी के दौरान दोनों के पास से दो देशी पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए. पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि अंकुर सिंह के खिलाफ सोनारी थाने में टिंकू साहू हत्याकांड का मामला दर्ज है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JHqYrWnMsu2KY7RyhHU1DY
