
डोमजुड़ी पंचायत के राजदोहा गाँव में वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी, आदिवासी आस्था स्थल को मिली सुरक्षा
पोटका: पोटका विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत डोमजुड़ी पंचायत के राजदोहा गाँव में शुक्रवार देर शाम एक ऐतिहासिक क्षण देखने को मिला। क्षेत्रीय विधायक संजीव सरदार ने गाँव के शिकार जाहेरा परिसर में 20 बाय 20 की नवनिर्मित घेराबंदी का उद्घाटन फीता काटकर किया। इसके साथ ही परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। कार्यक्रम के दौरान विधायक संजीव सरदार ने कहा, “शिकार जाहेरगाड़ आदिवासी समाज की धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक है। इसे सुरक्षित कर हम अपनी धरोहर को आने वाली पीढ़ियों के लिए बचा रहे हैं। धार्मिक स्थलों की रक्षा के साथ-साथ हमें पर्यावरण का भी संरक्षण करना है।” उन्होंने ग्रामीणों से अपनी संस्कृति और प्रकृति को बचाने के लिए सामूहिक प्रयास की अपील भी की।
ग्रामीणों ने जताया आभार
ग्रामीणों ने विधायक का आभार प्रकट करते हुए कहा कि शिकार जाहेरा की घेराबंदी गाँव की वर्षों पुरानी मांग थी, जो अब पूरी हो गई है। इससे धार्मिक अनुष्ठानों और सामाजिक आयोजनों की गरिमा और सुरक्षा बनी रहेगी।
उपस्थित रहे प्रमुख लोग:
इस मौके पर पूर्व जिपा चंद्रवती महतो, सुनील महतो, सुधीर सोरेन, हितेश भकत, बापी नमाता, विद्या सागर दास, पंचायत प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
