
रांची । शहर के मोरहाबादी मैदान इलाके में बुधवार की रात नगर निगम की ओर से अतिक्रमण हटाओं अभियान चला। इस दौरान 100 से अधिक दुकानों को नगर निगम की टीम ने जब्त कर लिया। नगर निगम की कार्रवाई का जैसे ही दुकानदारों को पता चला उन्होने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। मोरहाबादी के बिजली ऑफिस से लेकर पंचमुखी मंदिर तक नगर निगम की ओर से अतिक्रमण हटाने का काम किया गया। नगर निगम के 100 से अधिक दुकानों को जब्त किया, कई अवैध निर्माण को भी ध्वस्त किया गया। दुकानदारों को जैसे ही जानकारी मिली वो हंगामा करने लगे और नगर निगम की कार्रवाई को रोकने की कोशिश करने लगे। इस दौरान कई बार नगर निगम की टीम और दुकानदारों में तीखी नोंकझोंक भी हुई। गुरूवार की सुबह नगर निगम की कार्रवाई के विरोध में दुकानदार सड़क पर उतर आये और मोरहाबादी मैदान इलाके को जाम कर दिया। दुकानदार हंगामा करते रहे कि उनके रोजी-रोटी को नगर निगम छीनने का काम कर रही है। सिर्फ उनके ठेले ही नहीं बल्कि सब्जी, फल और दूसरी तरह के कई सामान निगम के द्वारा नष्ट कर दिए गए। दुकानदारों का आरोप है कि बिना सूचना के यह कार्रवाई की गई।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
