
नईदिल्ली । आईपीएल 2025 का नया शेड्यूल अब जारी कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने यह घोषणा की है कि टूर्नामेंट के बाकी 17 मैचों का आयोजन 6 अलग-अलग मैदानों पर होगा। आईपीएल 2025 के फाइनल की नई तारीख भी सामने आई है जो 3 जून को निर्धारित की गई है। टूर्नामेंट की वापसी 17 मई से होगी। आईपीएल 2025 के शेड्यूल में बदलाव के बाद बीसीसीआई ने बचे हुए मुकाबलों को 6 प्रमुख वेन्यू पर करवाने का फैसला किया है। इनमें बेंगलुरु, दिल्ली, लखनऊ, मुंबई, अहमदाबाद और जयपुर शामिल हैं। लीग मैच 17 मई से शुरू होकर 25 मई तक खेले जाएंगे, जिसमें 2 डबल हेडर भी होंगे। प्लेऑफ मुकाबले 29 मई से शुरू होंगे और फाइनल 3 जून को आयोजित होगा। हालांकि, प्लेऑफ के वेन्यू का ऐलान बाद में किया जाएगा। बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 के बचे हुए मैचों के लिए नया शेड्यूल जारी किया है। 17 मई से 6 मैदानों पर 17 मैच खेले जाएंगे, और फाइनल 3 जून को होगा। इस शेड्यूल में दो डबल-हेडर मैच भी शामिल हैं, जो दो रविवार को खेले जाएंगे। प्लेऑफ की तारीखें इस प्रकार होंगी (क्वालीफायर 1 – 29 मई, एलिमिनेटर – 30 मई, क्वालीफायर 2 – 1 जून और फाइनल – 3 जून)।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
