
पहले हाथ पैर बांधा,अंत में जम कर सैकड़ों भीड़ में लाठी से किया गया पिटाई
पिटाई में पांच लोग हैं शामिल जबकि एक गिरफ्तार कर भेज गया जेल
बाकी चार को किसकी मिल रही है संरक्षण,क्यों नहीं की जा रही है गिरफ्तारी
पिटाई से युवक हॉस्पिटल में है भर्ती,इलाज जारी
सिमरिया : प्रखण्ड क्षेत्र के जांगी गांव के किनारे जंगल के पास दो प्रेमी युगल जोड़ी को जम कर पिटाई की गई थी। जबकि दोनों युगल जोड़ी बालिक है। सैकड़ों लोग जन अदालत में थे शामिल जहां दोनों युगल जोड़ी को पैर हाथ में रस्सी से बांध जम कर सरे आम पिटाई किया गया है। पिटाई में कुल पांच लोग लाठी से पिटाई करते वीडियो हुआ है वायरल। मामला बढ़ता देख सिमरिया पुलिस ने एक पिटाई के आरोपी गुलाब को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जबकि चार आरोपीयों को अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई हैं ।आखिर इन चारों आरोपियों को किसका संरक्षण मिल रहा है। जो अभी तक सिमरिया पुलिस द्वारा गिरफ्तारी नहीं किया गया है। हालांकि पिटाई के कारण युवक को हजारीबाग के बड़कागांव में इलाज जारी है। मामले को लेकर ग्रामीणों में कई तरह का चर्चाएं गर्म है। कुछ लोगों का कहना है कि ले दे कर मामला को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। आपको बता दें कि किसी भी व्यक्ति को भरी भीड़ में हाथ बांधना, सर मुंडन करना, कपड़ा फाड़ना , चुना वगैरह लगा देना और पिटाई करना मानवा अधिकार का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन हैं जिस पर कई सुसंगत धराएं में जेल भेजा जा सकता है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
