
रांची । झारखण्ड के बोकारो में मॉब लिंचिंग का एक मामला सामने आया है जहां 27 वर्षीय अब्दुल कलाम नाम के युवक की भीड़ द्वारा पीट- पीट कर हत्या कर दी गई। भीड़ ने छेड़छाड़ का आरोप लगाकर युवक को पहले पकड़ा, फिर उसका हाथ पैर बांध कर बेरहमी से उसकी पिटाई की, मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इंडिया टुमारो को संबंधित थाने से पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में FIR दर्ज कर ली गई है, 2 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है और अन्य की तलाश जारी है। मामला झारखंड के बोकारो जिला के नावाडीह अंचल अंतर्गत नारायणपुर का है जहां गुरुवार को सुबह 11 बजे के लगभग अब्दुल कलाम नाम के युवक को भीड़ ने छेड़छाड़ का आरोप लगाकर पकड़ा और बेरहमी से पीट-पीट कर मार डाला। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल है जिसमें युवक को भीड़ ने घेरा हुआ है, उसके हाथ बंधे हुए हैं और उस से सवाल किया जा रहा है। वीडियो में युवक घायल दिख रहा और पानी मांग रहा लेकिन उसे पानी नहीं दिया गया और मारने की धमकी दी जा रही है। नारायणपुर थाना के एस आई नितीश कुमार ने इंडिया टुमारो को बताया कि इस मामले में 2 आरोपियों, बहाराम मांझी और रूपम मांझी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। एस आई नितीश कुमार ने घटना का विवरण देते हुए कहा कि लोगो ने आरोप लगाया था कि अबुल कलाम ने वहां स्नान कर रही किसी लड़की के साथ कथित रूप से छेड़छाड़ का प्रयास किया था। उन्होंने बताया कि भीड़ द्वारा युवक को पीटने की सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
