
नई दिल्ली । भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर दिल्ली में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसी कड़ी में इंडिया गेट को पूरी तरह से खाली कराया जा रहा है और किसी को भी स्मारक के आसपास रुकने या रहने की अनुमति नहीं है. पुलिस माइक से अनाउंस कर लोगों को वहां से जाने के लिए कह रही है. दरअसल, इंडिया गेट पर आम तौर पर 11 बजे लोगों को हटा दिया जाता है, लेकिन इंडिया गेट के आस पास लोग देर तक रहते है. आज उन सभी लोगो को यहां से हटाया जा रहा है. बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार (8 मई) को सुरक्षा बढ़ा दी गई और प्रमुख प्रतिष्ठानों पर अर्धसैनिक बलों के कर्मियों समेत अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई. सुरक्षा व्यवस्था में यह बढ़ोतरी भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे सशस्त्र संघर्ष के बीच की गई है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक सभी पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अपने क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था की सक्रिय रूप से निगरानी कर रहे हैं. उन्होंने (सहायक पुलिस आयुक्तों) एसीपी और थाना प्रभारियों जैसे अपने अधिकारियों को पहले ही सभी जरूरी बातें बता दी हैं. डीसीपी व्यक्तिगत रूप से अपने क्षेत्र की निगरानी कर रहे हैं और दिल्ली पुलिस किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
