
उत्तराखंड । उत्तराखंड के उत्तरकाशी ज़िले में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें गंगोत्री धाम जा रहे श्रद्धालुओं को ले जा रहा एक प्राइवेट हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसे में 5 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। यह हादसा गंगनानी क्षेत्र में भागीरथी नदी के पास हुआ। हेलिकॉप्टर में कुल 7 लोग सवार थे, जिसमें कैप्टन रॉबिन सिंह भी शामिल थे। प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक, यह हेलिकॉप्टर एयरोट्रांस सर्विस, एक निजी हेली सेवा कंपनी का था। हेलिकॉप्टर ने देहरादून के सहस्त्रधारा हेलीपैड से उड़ान भरी थी और इसे खरसाली में लैंड करना था। वहां से यात्रियों को गंगोत्री धाम पहुंचना था। लेकिन रास्ते में ही हेलिकॉप्टर का संतुलन बिगड़ गया और वह गंगनानी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, हेलिकॉप्टर में 4 पुरुष, 2 महिलाएं और 1 पायलट सवार थे। मृतकों में अधिकांश यात्री मुंबई और आंध्र प्रदेश के बताए जा रहे हैं — चार यात्री मुंबई के और दो आंध्र प्रदेश के हैं। पायलट कैप्टन रॉबिन सिंह इस हेलिकॉप्टर को उड़ा रहे थे, जो हादसे के समय नियंत्रण में नहीं रह सका।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
