
नई दिल्ली । पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम लेवल पर है. पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर में लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जा रहा है. मंगलवार-बुधवार की देर रात पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों पर स्ट्राइक (Operation Sindoor) के बाद LOC पर फायरिंग तेज हो गई. जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना की भारी गोलाबारी में 07 मई को भारत का एक जवान शहीद हो गया है. गोलीबारी में भारतीय सेना के जवान के शहीद होने की पुष्टि भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर ने की है। भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर यूनिट ने एक्स लिखा, ” 5 फील्ड रेजिमेंट के लांस नायक दिनेश कुमार ने 07 मई को पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी के दौरान में अपने प्राण न्यौछावर कर दिए. जीओसी और व्हाइट नाइट कोर के सभी रैंक 5 एफडी रेजिमेंट के लेफ्टिनेंट कर्नल दिनेश कुमार के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं.” व्हाइट नाइट कोर ने कहा कि हम पुंछ सेक्टर में निर्दोष नागरिकों पर लक्षित हमलों के सभी पीड़ितों के साथ एकजुटता में खड़े हैं।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
