
आगरा । चार दिन पहले आगरा के ज्वेलरी शोरूम में लूट और कारोबारी की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए इनामी बदमाश अमन यादव को मुठभेड़ के बाद मार गिराया. अमन यादव ने ज्वेलरी शोरूम में लूट के बाद मालिक योगेश चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस वारदात के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ था. जानकारी के मुताबिक थाना सिकंदरा क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में अमन यादव पोलिए को गोली लगने से घायल हुआ था. उसे अस्पताल ले जाय गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था. अमन यादव ने अपने साथियों के साथ मिलकर बालाजी ज्वेलर्स के शोरूम में लूट के बाद मालिक योगेश चौधरी की गोली मारकर हत्या की थी. अब पुलिस ने उसे एनकाउंटर में मार गिराया. मारे गए बदमाश के पास से पुलिस ने एक तमचा, कारतूस और लुटे गए कुछ गहने बरामद किये हैं. पुलिस अब उसके नया साथियों की तलाश कर रही है. गौरतलब है कि छार दिन पहले बालाजी ज्वलैर्स के यहां हथियार बंद बदमाशों ने ने लाखों की लूट की थी. लूट का विरोध करने पर मालिक योगेश चौधरी को गोली मारकर फरार हो गए थे. गोली लगने से घायल योगेश चौधरी की मौत हो गई थी. जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की शिनाख्त की थी।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
