पलामू । झारखंड के पलामू जिले के हैदरनगर में बड़ी ही लोमहर्षक घटना की खबर आ रही है। उत्तर कोयल मुख्य नहर स्थित मुखर्जी पुल के समीप सोमवार को सड़क पर गिरे 11 हजार वोल्ट तार की चपेट में पिता-पुत्र आ गये, जिससे जिंदा जलकर उनकी मौत हो गयी। पिता-पुत्र जिस मोटरसाइकिल से जा रहे है, वह भी बुरी तरह जल क्षतिग्रस्त हो गई। जिस परिवार के साथ यह हादसा हुआ है, उस घर में आज ही बरात आने वाली थी। बारात के लिए ही डीजल लेने के लिए पिता-पुत्र निकले थे। पिता पुत्र की पहचान सिमरसोत गांव निवासी 45 वर्षीय बिंदु मेहता और 12 वर्षीय उनका पुत्र बिपिन मेहता के रूप में हुई है।
इस हादसे के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये। उन्होंने हादसे की वजह और मुआवजा की मांग को लेकर हैदरनगर-जपला मुख्य पथ को जाम कर दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि विद्युत विभाग की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि विभाग को लगातार सूचना देने के बावजूद तार को दुरुस्त नहीं किया जाता है, जिससे इस तरह की घटनाएं होती है।
घटना की सूचना मिलते ही हैदरनगर के अंचल पदाधिकारी संतोष कुमार, थाना प्रभारी अफजल अंसारी मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद भेज दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि बिंदु मेहता की भतीजी की सोमवार को बारात आने वाली है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *