
रांची। लोवाड़ीह के सामलौंग स्थित कार्मेल स्कूल की छात्राओं ने आईसीएसई रिजल्ट 2025 का रिजल्ट जारी हो गया। स्कूल की छात्राओं ने बाजी मारी। प्रथम पोजीशन में निहिता मिश्रा 95% , श्रुतिका कुशवाहा 95% ,सेकंड पोजीशन प्राची श्रीवास्तव, थर्ड पोजिशन साक्षी संपत, 4 तलत आफरीन 92.6%, मौलिफा शार्वत 5, तलत खानम 6, आकांक्षा कुमारी 7,पोजीशन, शुभी वर्मा 8 पोजीशन, पल्लवी राज 9 पोजीशन, सृष्टि भगत 10 पोजीशन, रिया प्रजापति 10, रितिका आनंद 11 पोजीशन , मानसी कुमारी 12 पोजीशन, तृप्ति मांझी 13 पोजीशन, आकृति प्रिया 14,आरूषी कुमारी 14 और दीपिका कुमारी 15 वां पोजीशन लाकर स्कूल का नाम रौशन किया। इस मौके पर स्कूल की प्राचार्या ने सभी छात्राओं को शुभकामनाएं दी और भविष्य में बेहतर करने की कामना की। इस परीक्षा 123 छात्राओं ने परीक्षा लिखा। कार्मेल स्कूल सामलौंग के रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट results.cisce.org पर देखा जा सकता है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
