
रांची । झारखण्ड में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की अप्रैल माह की राशि का इंतजार कर रहे सभी लाभुकों के लिए सरकार की ओर से घोषणा करते हुए यह एलान कर दिया गया है की अप्रैल की राशि मई महीने में मिलेगी। महिला बाल विकास विभाग झारखण्ड सरकार द्वारा आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी गई है की सभी जिलों को 5 मई 2025 तक पैसे भेज दिए जायेंगे। जिलों को आवंटन राशि प्राप्त होते ही सभी लाभुकों के खातें में अप्रैल-मई की राशि आवंटन शुरू कर दी जाएगी उम्मीद जताई जा रही है की इस बार अप्रैल ओर मई माह की राशि 5,000 रुपये एक साथ लाभुकों के खातें में भेजे जायेंगे। लाभुकों को अप्रैल माह की योजना का लेने के लिए बैंक खाते का आधार से लिंक होना जरूरी है। जिन लाभुकों का बैंक खाता आधार नंबर से लिंक नहीं है, उन्हें अब पैसे नहीं मिलेंगे। मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के बैंक खाते में आधार से लिंक करने का अंतिम तिथि 30 अप्रैल है, जिसको देखते हुए कई जिलों में सोमवार को सुबह 10 बजे से 3 बजे तक शिविर कैंप लगा कर लाभुकों के बैंक खाते को आधार से जोड़ा गया परन्तु अभी भी बड़ी संख्या में लाभुकों के बैंक खाते आधार से लिंक नही हो पाए है जिसको लेकर विभागीय अधिकारियों ने बताया है कि 30 अप्रैल 2025 तक आधार सीडिंग नहीं होने पर मंईयां सम्मान योजना का लाभ नहीं मिल पाएंगे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
