
पलामू । झारखंड के पलामू में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां के हैदरनगर थाना क्षेत्र के मोहकर कला पंचायत के एक गांव में भीषण आग लग गई। आग लगने की वजह से पांच घर जलकर राख हो गए। इस घटना में युवक की मौत हो गई और कई मावेशी झुलस गए हैं। इस घटना की सूचना मिलने के ढाई घंटे बाद दमकल मौके पर पुहंची तब तक काफी नुकसान हो चुका था। मामला शनिवार की रात का है। हैदरनगर थाना क्षेत्र के हेमजा गांव में शनिवार की रात लगभग 12 बजे तेज आंधी आई। इस आंधी की वजह से चिंगारी उड़कर घरों तक पहुंच गई और आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धर लिया। अब आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था। आग ने थोड़ी ही देर में पांच घरों को अपनी आगोश में लिया और सबकुछ जलाकर खाक कर दिया। इस घटना में पांच मावेशी झुलस गए हैं, जबकि एक युवक की मौत हो गई है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
