
संतोष कुमार
तीन दिन पहले हुई थी शादी, ससुराल आए दामाद के सामने चली गई नई नवेली दुल्हन की तड़प-तड़पकर जान
दामाद अपनी स्कार्पियो गाड़ी से पुरे परिवार को ले गया था भद्रकाली मंदिर, पूजा के बाद लौटने के दौरान झपकी लेने से हुआ हादसा
चतरा । जिला में एक बार फिर रफ्तार ने एक ही परिवार के तीन लोगों की जिंदगी छीन ली है।शादी के महज तीन दिन के बाद ही एक नव विवाहिता की की जान चली गई है। मां भद्रकाली मंदिर में पूजा अर्चना कर लौट रहे श्रद्धांलुओं से भरी स्कार्पियो गाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांधारिया गांव के पास टकरा गया। इस हादसे में तीन महिला श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई है।दो बच्चों समेत सात गंभीर रूप से घायल है । इटखोरी-चतरा मुख्यमार्ग पर स्थित सदर थाना क्षेत्र के गंधरिया गांव की घटना है। ग्रामीणों और पुलिस के सहयोग से उपचार के लिए सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया है।बताया जाता है कि झामुमो के जिला सचिव अमरदीप साहू की नव विवाहित बेटी की मौत हुई है।सभी की स्थिति गंभीर है। सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को रिम्स रेफर किया गया है। भद्रकाली मंदिर से पूजा कर सभी लौट रहे थे। लावालौंग थाना क्षेत्र के रखेद गांव के एक ही परिवार हैं मृतक और घायल। घायलों में उड़ीसा पुलिस के होमगार्ड का जवान भी शामिल है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
