छत्तरपुर: छतरपुर थाना अंतर्गत ग्राम दीनादाग टोला देवताही में जमीन विवाद को लेकर हुए मारपीट में एक महिला को हुई मौत, जिसमें शामिल तीन महिला को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजा दिया। छतरपुर पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मृतिका का पुत्र मुन्ना कुमार पिता मदन यादव द्वारा लिखित आवेदन जिसमे दिनांक 03 अप्रैल को शाम करीब 4 बजे इनकी मां शान्ति देवी एवं बहन बकरी को खूंटा बांध रही थी कि इतने में इनके गोतनी कुलमनिया देवी उम्र 42 बर्ष पति लखन यादव, इनके बेटी रंजू कुमारी उस 22 वर्ष और अंजू कुमारी मे 19 वर्ष पिता लखन यादव सभी ग्राम देवताही पोस्ट कउअल थाना छतरपुर के रहने वाले उनलोगो द्वारा लकड़ी के पीढ़ा से मृतिका के गर्दन जोरदार वार किया जिससे महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जहां इलाज के दौरान दिनांक 24 अप्रैल.25 को इसकी मृत्यु हो गई। पुलिस अधीक्षक पलामू द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी छतरपुर के नेतृत्व में टीम गठन किया गया। टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए इस कांड के तीनों अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसमे सभी अभियुक्त पूछताछ में बताया गया कि जमीन बंटवारा को लेकर हमलोगों में पहले से विवाद था। और उस दिन मृतिका अभियुक्त लोग के जमीन में बकरी को खूंटा से बांध रही थी। जिसमें विवाद हुआ था और पास में ही रखा हुआ पीढ़ा से उसके गर्दन में मार दिए जिससे वह जख्मी हो गई। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई सभी गिरफ्तार महिला अभियुक्तों को पुलिस ने जेल भेज दिया गया। इस गठित पुलिस टीम में शामिल छतरपुर थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, पु०अ०नि घनश्याम मिश्रा, छतरपुर थाना, सुशील उरांव छतरपुर थाना, महिला आरक्षी गूंजा कुमारी एवं महिला पूनम कुंवर सहित महिला पुलिस बल, सशस्त्र बल शामिल थे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *